हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित फाटक संख्या 40 सी मंगलवार को मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा। फाटक बंद होने से शहर की ग्रीन वैली कॉलोनी, सरस्वती विहार के साथ गांव दौयमी, धनौरा, वझीलपुर सहित कई गांवों के लोगों को शहर आने में परेशानी झेलनी पड़ेगी।
हापुड़-खुर्जा रेलवे लाइन के फाटक संख्या-40 सी पर मंगलवार को ट्रैक की फिटिंग को बदलने व फाटक पर सड़क की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते सुबह आठ बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फाटक बंद रहेगा और यातायात प्रभावित रहेगा।फाटक बंद होने के कारण शहर में पढ़ाई, नौकरी व अन्य कार्यों के लिए आने वाले रेलवे लाइन पार के लोगों को करीब चार किलोमीटर का चक्कर लगाकर असौड़ा मेरठ रोड या धनौरा से ददायरा होते हुए गढ़ रोड के रास्ते शहर में पहुंचना पड़ेगा।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) अनिल कुमार का कहना है कि मर मत कार्य के चलते रेलवे फाटक को बंद किया गया है। सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक यातायात को अन्य मार्ग से परिवर्तित किया जाएगा।