जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए क्षेत्र के 31 गांवों में आरआरसी का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिन्हें अब जल्द ही शुरू कराया जाएगा। जिससे गांवों को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। इनके निर्माण पर स्वच्छ भारत मिशन से दो करोड़ रुपये बजट खर्च किया गया है। आरआरसी शुरू होने से इन गांवों में कूड़ा निस्तारण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। ताकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को साफ सुथरा बनाया जा सके।
खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र के 31 गांवों का चयन किया गया था। जिसमें चयनित गांवों में कूड़ा निस्तारण के साथ अन्य कार्यो के लिए लाखों रुपये बजट जारी किया गया। जिसमें चयनित ग्राम पंचायतों में एकीकृत ठोस प्रबंधन केंद्र (आरआरसी सेंटर) का निर्माण शुरू कराया गया।
जिसमें कई गांवों में एकीकृत ठोस प्रबंधन केंद्रों का निर्माण पूर्ण हो गया, जबकि अन्य गांवों में निर्माणाधीन है। स्वच्छ भारत मिशन के बजट से बनकर तैयार हुए एकीकृत ठोस प्रबंधन केंद्रों पर कूड़ा निस्तारण कार्य शुरू कराने की तैयारी में जुटे हुए है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गांव नानई, आलमगीरपुर, आलमपुर-भगवंतपुर, अल्लाबख्शपुर, अनुपुर डिबाई, बदरखा, बागड़पुर, बहादुरगढ़, ढोलपुर, गड़ावली, हशुपुर, हैदरपुर, इनायतपुर, झड़ीना, कल्याणपुर, शंकराटीला, खिलवाई, लठीरा, मोहम्मदपुर रूस्तमपुर, मुरादपुर जनुपुरा, पलवाड़ा, पूठ, रहरवा, रामुपर न्यामतपुर, सेहल, शाहपुर चौधरी, शेरपुर आलापुर समेत 31 गांवों में शीघ्र ही घर-घर से कूडा उठाया जाएगा।