जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका द्वारा सर्दी के मौसम में निराश्रित लोगों के ठहरने के लिए खोले गए रैन बसेरों का रविवार की रात एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। ठंड में रैन बसेरों की बदहाल स्थिति व अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम काफी नाराज नजर आए। डीएम ने रैन बसेरों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
पानी की टंकी परिसर में बनाए गए रैन बसेरे को देखकर एसडीएम ने कहा कि यहां पर कोई भी व्यक्ति कैसे रात को काट सकेगा। पालिका ने यहां पर मात्र खानापूर्ति के लिए व्यवस्था की है। एसडीएम ने बताया कि रैन बसेरों में पालिका की ओर से की गई अव्यवस्था को लेकर डीएम प्रेरणा शर्मा से पत्राचार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में निराश्रित लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को रैन बसेरे की व्यवस्था सही ढंग से करने के आदेश भी दिए गए है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं कराया गया, तो संबंधित कार्यवाही की जाएगी।