हापुड़। जेईई मेंस की परीक्षा टॉप करने पर मैं जुड़वा बेटे निकुंज गोयल और निपुण गोयल को खुद खाना बनाकर खिलाऊंगा। यह वादा भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने दोनों टॉपर बेटों से 31 दिसंबर 2021 में किया था।
जेईई मेंस की परीक्षा टॉप करने पर जुड़वा बेटे निकुंज गोयल और निपुण गोयल के माता पिता काफी खुश हैं। बेटे की सफलता पर जनपद के गणमान्य लोगों की बधाईयों का सिलसिला जारी है।
टॉपर जुड़वा बेटों की मेहनत की सराहना भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना द्वारा भी की गई है। संजय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे मेरठ रोड बीआर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।
सुरेश रैना 31 दिसंबर को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम में सुरेश रैना द्वारा जुड़वा बेटों की मेहनत की सराहना की गई थी। सुरेश रैना ने कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें विश्वास है कि दोनों छात्र आगे चलकर जेईई मेंस टॉप करेंगे।
पिता संजय गोयल ने बताया कि उनके बेटों का सुरेश रैना के साथ खाना खाने का सपना है। अब बेटों ने जेईई मेंस टॉप कर दिया है। बेटों को सुरेश रैना खुद खाना बनाकर खिलाएंगे। यह उन्होंने वादा किया है।
हापुड़ के दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ की प्रधानाचार्या चारू कपूर ने दो पूर्व छात्र निपुण गोयल और निपुण गोयल को जेईई मेंस परीक्षा टॉप करने पर बधाईयां दी हैं। प्रधानाचार्या चारू कपूर ने कहा कि बचपन से ही दोनों छात्र विनम्र, आज्ञाकारी एवं अत्यंत मेधावी रहे हैं।