हापुड़। हापुड़ डिवीजन के 46411 उपभोक्ताओं को ऊर्जा निगम की एक मुश्त समाधान योजना का सीधा लाभ मिलेगा। इन उपभोक्ताओं पर निगम का 62 करोड़ बकाया है। इसमें 46 हजार बिजली उपभोक्ताओं का करीब 11 करोड़ का सरचार्ज माफ होगा। चार श्रेणियों में उपभोक्ताओं को अलग-अलग किस्तवार सरचार्ज में 50 से 100 फीसदी तक माफी मिलेगी। इसके लिए कैंप लगेंगे।
जिले के तीनों डिवीजन में उपभोक्ताओं की संख्या 2.90 लाख है। इनमें हापुड़ डिवीजन की बात करें तो घरेलू, वाणिज्य, प्राइवेट इंस्टीट्यूट और औद्योगिक इकाइयों पर 62 करोड़ के बिल बकाया है, जबकि तीनों डिवीजन पर यह बकायेदारी 210 करोड़ से अधिक है।
अब शासन ने उपभोक्ताओं के बिलों में जुड़कर आ रही पैनल्टी/ब्याज में माफी देने का निर्णय लिया है। 15 से 16 दिन के तीन चरण चलाकर योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। आवेदन के समय मूल बिल का 30 फीसदी भुगतान पंजीकरण के रूप में जमा करना होगा। योजना 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। राहत की बात यह है कि उपभोक्ता एकमुश्त या फिर 10 किस्तों में पूरा भुगतान कर सकेंगे।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की डिवीजन के तीनों एसडीओ को उपभोक्ताओं की सूची सौंप दी गई है। उपभोक्ता समय से बिल जमा कर, लाभ उठाएं। शहर, गांवों में कैंप भी लगाए जाएंगे।