हापुड़। पिछले तीन दिन से चल रही शीत लहर की वजह से ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग जहां गर्म कपड़ों में लिपटे जा रहे है, वहीं घरों व दफ्तरों में लगातार हीटर चलाया जा रहा है।
गुरूवार का दिन जनपद के लिए ठंडा रहा। सुबह व शाम ठंड अधिक होने के कारण लोग अपने घरों, दुकानों व दफ्तरों के बाहर अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे।
दोपहर करीब 2 बजे कुछ देर के लिए धूप ने दर्शन दिए। लेकिन यह धूप भी लोगों को ठंड से राहत नहीं दे पाई। ठंड बढ़ने का असर शहर के बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर भी दिखाई दिया।
यहां आम दिनों के उपेक्षा लोगों की कम भीड़ नजर आई। लोगों ने सिर पर दर्म टोपी, मफलर, हाथों में गलब्स, पैरों में शूज पहने थे। लेकिन इसके बाद भी राहत मिलती दिखाई नहीं दी।
हापुड़ में दो दिनों से कोहरे ने एक बार फिर परेशान करना शुरू कर दिया है। बुधवार की रात से गुरूवार की सुबह तक घने कोहरे ने जनपद को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान दृष्टयता कम होने से वाहन चालकों को दिक्कत में डाल दिया। इससे वाहनों की चाल बिगड़ गई।