हापुड़ में बुलंदशहर रोड के चौड़ीकरण के चलते क्षेत्र के दस मोहल्लों में शनिवार से 17 नवंबर तक हर रोज सुबह 11 बजे से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ता पहले ही जरूरी कार्य निपटा लें।
दिल्ली रोड बिजलीघर के अंतर्गत यह क्षेत्र आता है। संबंधित फीडर से मोहल्ला राजीव विहार, छज्जुपुरा, महेशपुरी, किशनपुरा, मजीदपुरा की गली नंबर एक और दो, कोठी गेट, पीरबाउद्दीन को सप्लाई दी जाती है। बुलंदशहर रोड का चौड़ीकरण हो चुका है, लेकिन विद्युत लाइन की शिफ्टिंग नहीं हो सकी। अब ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने लाइन शिफ्टिंग की कवायद शुरू की है।
अवर अभियंता सत्यम कुमार ने बताया कि शनिवार से कार्य शुरू होगा। सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी, 17 नवंबर तक हर रोज यह कार्य किया जाएगा। सप्लाई बाधित होने से पहले ही उपभोक्ता अपने जरूरी कार्य निपटा लें।