हापुड़ में दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े फीडर-5 की सप्लाई शुक्रवार से 29 नवंबर तक हर रोज चार घंटे बिजली कटौती होगी। दो अन्य फीडरों की सप्लाई भी बाधित रहेगी। उपभोक्ता समय से अपने जरूरी कार्य निपटा ले।
शहर के कई मोहल्लो में 29 नवंबर तक रोज 4 घंटे बिजली गुल रहेगी। अवर अभियंता सत्यम ने बताया कि 22 नवंबर से 29 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक राजीव विहार, छज्जूपुरा, महेशपुरी, किशनपुरा, मजीदपुरा की गली नंबर एक और दो, कोठी गेट, पीरबाउद्दीन की सप्लाई बाधित रहेगी।