हापुड़ में रिर्वैप और बिजनेस प्लान के तहत पटना मुरादपुर बिजलीघर के फीडर नंबर चार से जुड़े मोहल्लों में जर्जर तारों की बदली की जाएगी। इसके चलते छह मोहल्लों की सप्लाई तीन घंटे प्रभावित रहेगी। जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि परेशानी न हो।
रिर्वैप और बिजनेस प्लान के तहत जर्जर विद्युत लाइनों की बदली का कार्य हो रहा है। उपखंड अधिकारी तृतीय देवेंद्र यादव ने बताया कि पटना मुरादपुर बिजलीघर के फीडर नंबर चार पर जर्जर तारों का बदलने का कार्य होगा। जिस कारण फीडर से जुड़े आनंदलोक, त्यागीनगर, देवलोक कॉलोनी, पटेलनगर, गत्ता फैक्टरी, कांति की धर्मशाला क्षेत्र की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक प्रभावित रहेगी।