जनपद हापुड़ में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने रविवार को तीन बिजलीघरों के फीडर पांच से सात घंटे तक बंद रखे। जिस कारण शहरी की पॉश कॉलोनियों समेत 25 हजार घरों को सप्लाई नहीं मिल सकी। अवकाश के दिन लोग जरूरी कार्य नहीं निपटा सके। आए दिन पूरे क्षेत्र की सप्लाई बंद किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।
जिले में बेहतर बिजली सप्लाई के लिए बिजनेस प्लान और रिवैंप योजना लागू है। दोनों ही योजनाओं के कार्य पिछड़े हुए हैं, जिन्हें पटरी पर लाने के लिए हर रोज शहरी और देहात क्षेत्र के फीडर बंद किए जा रहे हैं। बिजनेस प्लान में तार बदलने के कारण तीन बिजलीघरों के फीडर बंद किए गए थे। जिससे रविवार को शहर के अधिकांश इलाकों की सप्लाई बंद रखी गई। जिस कारण लोग जरूरी कार्य नहीं निपटने में परेशानी हुई। बुलंदशहर रोड पर 9 नवंबर से ही कार्य चल रहा है, जिस कारण हर रोज इन क्षेत्रों में पांच से सात घंटे आपूर्ति बाधित रहती है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- का कहना है की उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई देने के लिए जर्जर तारों की बदली का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा। गर्मियों में फाल्ट व तार जलने की समस्या नहीं सताएगी।