जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी में बुधवार को दिल्ली रोड स्थित बिजलीघर बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। शहर क्षेत्र में सात घंटे तक सात फीडर से जुड़े 53 मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप रही। 42 डिग्री तापमान में लोग तिलमिला उठे। रातभर फीडर बंद रहा।
दिल्ली रोड पर एक ही परिसर में दो बिजलीघर हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे फीडर नंबर सात की लाइन में मेरठ रोड पर फाल्ट हो गया था। जिस कारण पूरी रात इस इलाके की आपूर्ति बंद रही थी। बिजलीघर में लगी टीपीएमओ में भी फाल्ट आ गया, जिस कारण पूरे बिजलीघर फाल्ट की स्थिति बन गई।
इस समस्या से बचने के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बुधवार दोपहर करीब एक बजे पूरा बिजलीघर बंद कर टीपीएमओ को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। ऐसे में 53 मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। करीब दो घंटे तक कार्य के चलते सातों फीडर बंद पड़े रहे।
दोपहर करीब तीन बजे आपूर्ति चालू की गई, लेकिन लोड बढ़ने के कारण बिजलीघर पर ओवरलोड की समस्या बढ़ गई। 11 हजार के स्थान पर बिजलीघरों को सिर्फ 10 हजार वोल्टेज मिले। लोगों का घरों के अंदर रुकना मुश्किल हो गया।
आपूर्ति चालू होने पर लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण शोपीस बन गए। देहात क्षेत्र में पुरे दिन अघोषित बिजली कटौती की गई। शहरी क्षेत्र में 42 बार फीडर ट्रिप हुए।
इन इलाकों की आपूर्ति रही बाधित :
टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, आर्यनगर, नगर पालिका, मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, काली मस्जिद, छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठीगेट, शांति विहार, दशमेशनगर, इंद्रानगर, कैलशन नगर, अशोक कॉलोनी, अलका कॉलोनी, गणेशपुरा, मधुबन कॉलोनी, इंद्रानगर, फ्रीगंज रोड, गंगापुरा, ज्ञानलोक, कचहरी आदि इलाकों की आपूर्ति बाधित रही।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- का कहना है टीपीएमओ में खराबी के कारण बिजलीघर बंद रहा था। जिसे दुरुस्त कर आपूर्ति चालू करा दी गई है। अब भविष्य में इन इलाकों में आपूर्ति प्रभावित नहीं रहेगी।