हापुड़ में दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह की लाइन में फाल्ट से छह घंटे तक 12 से अधिक मोहल्लों की सप्लाई बाधित रही। लापरवाही के कारण फाल्ट ढूंढने में देरी हुई। साथ ही तगासराय में लगा ओवरलोड ट्रांसफार्मर फुंकने से लोगों ने बिजली संकट झेला। बिजली न आने पर बृहस्पतिवार को लोगों ने हंगामा भी किया। वहीं, फ्रीगंज रोड के क्षेत्र में भी बिजली संकट बना रहा।
जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी से समाज का हर तबका बेहाल है। एक तरफ भीषण गर्मी ऊपर से बिजली व्यवस्था ने हाहाकार मचा रखा है। इसी के चलते दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह की लाइन में फाल्ट से छह घंटे 12 मोहल्लों की बिजली ठप रही।
फीडर नंबर छह से मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, काली मस्जिद इलाके को सप्लाई दी जाती है। इसकी लाइन में रात करीब 12 बजे फाल्ट हो गया। इसके साथ ही तगासराय में लगा 250 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर फुंक गया। लो वोल्टेज की समस्या पर लोगों ने हंगामा किया और काफी देर तक ट्रांसफार्मर भी नहीं लगने दिया।
साथ ही फ्रीगंज रोड पर कचहरी के पास ऊर्जा निगम की घटिया लाइन टूटकर नीचे गिर गई। जिस कारण वहां की सप्लाई बाधित हो गई। रघुवीरगंज के बाहर लगा 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर बुधवार शाम को फुंक गया। अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि रात में आंधी के कारण लाइन में फाल्ट हुआ था। फुंका ट्रांसफार्मर भी बदलवा दिया गया है।