हापुड़ में मोदीनगर रोड की फैक्टरी की आपूर्ति बंद रहने पर निलंबित हुए अधीक्षण अभियंता यूके सिंह को सेवानिवृत्ति (29 फरवरी) से पहले बहाल कर दिया गया है, हालांकि उन्हें मुरादाबाद से अटैच किया गया था। हापुड़ को फिलहाल स्थाई एसई नहीं मिले हैं।
ऊर्जा निगम के जेई से लेकर अधीक्षण अभियंता तक लापरवाही, अनियमितता और फर्जीवाड़े जैसे मामलों में फंसे हैं। हाल ही में गढ़ और पिलखुवा डिवीजन के अधिशासी अभियंता, दो एसडीओ, तीन जेई निलंबित हुई हैं। यहां तक की अधीक्षण अभियंता भी निलंबित किए गए।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह की आज 29 फरवरी में सेवानिवृत्ति है, निलंबन के बाद उन्हें मुरादाबाद से अटैच किया गया था। अब उन्हें बहाल किया गया है, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है। लेकिन कई अन्य मामलों में चल रही जांच ने अधिकारियों की सांसें अटकायी हुई हैं। फिलहाल बुलंदशहर के अधीक्षण अभियंता हापुड़ का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे हैं, नए अधिकारी को अभी चार्ज नहीं दिया गया है। किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।