जनपद हापुड़ में गर्मी के प्रकोप लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। धूप की तपिश लोगों को परेशान कर रही है। लोग दिनभर गर्मी से बेहाल हो रहे है।
आलम यह है कि बुधवार की अपेक्षा बृहस्पतिवार को दो डिग्री तापमान बढ़ गया। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने के आसार हैं। जून मैं गर्मी पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बृहस्पतिवार को जिले का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। तेज धूप के कारण लोग घर से बहार नहीं निकलते। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। चिकित्सकों ने गर्मी में पूरी बाजू के कपडे पहनकर बहार निकले। धूप में जाने से बचें, जरूरी है तो सिर और कान को ढकें। छाछ, नींबू पानी, लस्सी, शिकंजी का सेवन करें। हर 20 से 30 मिनट में पानी पीते रहें। बासी खाना खाने से बचें, ताजा भोजन ही करें।
जून में गर्मी का अंतर पिछले तीन वर्षो में सबसे अधिक रहने की उम्मीद है। पिछले वर्ष की बात करें तो जून में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं, इस बार तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान हैं। वर्ष 2021 में जून में मात्र 37-38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। जो पिछले वर्ष 2022 में 43 से 44 डिग्री तक पहुंच गया और इस बार इसके 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।
मौसम विज्ञानी डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि गर्मी और लू के लिए सरकार पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है। 15 जून के बाद तापमान और बढ़ने का अनुमान है।
डॉ. पराग शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी में घरों से बाहर तभी निकलें जब जरूरी कार्य हो । लू के प्रकोप से बचें, पानी का अधिक सेवन करें। समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श लें।