हापुड़ में सूरज की तपिश और गर्म हवाओं का प्रकोप कम होने से तापमान लगातार गिर रहा है। बुधवार को दिनभर धूप खिली रही और उमस भरी गर्मी से लोगों को पसीना छूटता रहा। लेकिन शाम को बादल छा जाने से थोड़ी राहत मिली। देर रात तक तेज हवाओं का दौर जारी रहा और गर्मी के तेवर नरम रहे।अधिकतम तापमान भी चार डिग्री गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जून माह की शुरूआत से ही चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल रखा। अधिकतम तापमान भी बढ़कर 46 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन अंतिम सप्ताह में मौसम का रुख बदला बदला दिखाई दे रहा है। सूरज की तपिश कम होने के साथ ही हवाओं का रुख भी बदल गया है।
बुधवार को दिनभर हल्की धूप खिली रही और उमस बरकरार रही। मौसम में 63 फीसदी आद्र्रता दर्ज की गई और 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली। हालांकि उमस का प्रकोप बरकरार रहा और लोगों के पसीने छूटते रहे। अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया जो बुधवार के मुकाबले चार डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री रहा। बुधवार को दिनभर जहां हल्की धूप और उमस से आफत रही वहीं शाम को बादलों के छाने से गर्मी से राहत मिली। शाम को एकाएक बादलों ने आसमान में डेरा डालकर गर्मी के तेवर नरम किए।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की दस्तक से मौसम ठंडा होने लगा है, जिसका असर जिले में भी दिखाई दे रहा है। बृहस्पतिवार को बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।