हापुड़ जिले के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार दिन में धूप खिली रही। अच्छी धूप से लोगों को काफी राहत पहुंची, लेकिन सुबह और शाम ठिठुरन से लोगों की कंपकंपी छूट गई। तेज हवाओं के बाद भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर छह डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को फिर से मौसम में बदलाव और बूंदाबांदी का अनुमान है।
पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम जारी है। बुधवार सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिल उठी। धूम खिलने की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड और कोहरे से राहत मिली है। धूप निकलने के बाद लोगों ने घरों की छतों, पार्कों में बैठकर धूप सेंकी। धूप खिलने के बाद अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
सर्दी के सितम के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है। पिछले दो दिनों से जिले की हवा की सेहत बिगड़ी हुई है और एक्यूआई 300 पार होने के कारण प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा। हालांकि बुधवार को मंगलवार के मुकाबले एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई। सुबह 11 बजे एक्यूआई 328 अंक दर्ज किया गया। लेकिन दिन में चली तेज हवाओं के बाद शाम के समय एक्यूआई 292 रहा। प्रदूषण से आंखों में जलन से लोग परेशान रहे। वहीं शाम को ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा। रात के तापमान में मंगलवार के मुकाबले दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि शुक्रवार तक तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड का असर भी बढ़ेगा। इसके बाद शनिवार को बूंदाबांदी की संभावना है, हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव का अनुमान नहीं है।