जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे का किनारा कई स्थानों पर धंसा हुआ है, स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। कार्तिक मेले में.आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भी खतरा बना हुआ है।
डीएम के सख्त आदेश हैं कि मेले से पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त, पथ प्रकाश व्यवस्था और टूटे खंभों को बदलवाया जाए। लेकिन गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा, स्याना चौपला की सर्विस रोड और टोल प्लाजा के पास हाईवे-9 पर हाईवे के कई स्थानों पर सड़क धंसी हुई है। यह समस्या मेले में.आने वाले लोगो के लिए भी खतरा बानी हुई है।
नगर निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि रात के अंधेरे में हाईवे का धंसा किनारा दिखाई नहीं पड़ता है, जिससे वाहन का गिरने का खतरा बना रहता है। दिवाली के बाद कार्तिक मेला भी शुरु हो जाएगा, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
एनएचएआई के पीडी अनुज कुमार जैन का कहना है कि टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी, धंसी हुई सड़कों की मरम्मत कराई जायेगी।