जनपद हापुड़ में मौसम खुलने के बाद रविवार को गर्मी ने अपने तेवर दिखाए, अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया जो शनिवार के सापेक्ष छह डिग्री अधिक रहा। बारिश के कोई आसार नहीं हैं, हालांकि तेज हवाएं चल सकती हैं। इस सप्ताह गर्मी सताएगी ।
अप्रैल महीने में रुक रुककर बरसात होने के कारण लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ था। लेकिन अब बारिश के बाद गर्मी का धीरे धीरे अहसास होने लगा है, दो दिन पहले तक भी बारिश और तेज आंधी के कारण तापमान 36 डिग्री तक आ गया। लेकिन रविवार को बादल छंटते ही धूप ने झुलसाना शुरू कर दिया।
सूरज की तपिश से बढ़ी उमस में लोग परेशान हुए, दोपहर 12 बजे तक ही तापमान 41 डिग्री पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री रहा। शाम चार बजे के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलनी शुरू हुई।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. हंसराज- का कहना है कि अब मौसम आने वाले कुछ दिनों तक साफ रहेगा। रविवार तक तापमान 46 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं, ऐसे में लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ेगा वहीं, गर्मी के साथ लू भी चल सकती हैं।