हापुड़-पिलखुवा के निचले इलाकों में जलभराव, यातायात प्रभावित
हापुड़/पिलखुवा | 10 अगस्त 2025
रविवार को हापुड़ और पिलखुवा में मौसम ने करवट ली। सुबह तेज धूप और उमस के बाद दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू हो गई। करीब 18 से 20 मिनट की मूसलधार बारिश ने शहर के निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
📍 पिलखुवा में हालात:
- खटीकान मोहल्ला, रेलवे रोड, घास मंडी, शिवाजी नगर मोड़, गांधी बाजार, कृष्ण गंज और मेन बाजार में पानी भर गया।
- दुकानों और मकानों में पानी घुस गया।
- गली-मोहल्लों में जलभराव से लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके।
- बाइक और ई-रिक्शा तेज बहाव में बंद हो गए, यातायात चरमराया।
📍 हापुड़ में असर:
- गढ़ रोड और बुलंदशहर रोड पर जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतें हुईं।
- सड़कों पर फिसलन और पानी भरने से दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई।
🌡️ मौसम विभाग की जानकारी:
“बारिश के बावजूद तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। सोमवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं।”
— डॉ. अशोक कुमार, मौसम वैज्ञानिक
![]()
![]()