जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस बार 19 से गर्मी की छुट्टियां प्रारंभ हो गई हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को गृहकार्य दिया जाएगा। शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन भी पढ़ाएंगे। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के तहत सभी परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू हो गया था। नामांकन की प्रक्रिया अब भी चल रही है। वहीं प्रचंड गर्मी भी अपना कहर बरपा रही है। भीषण गर्मी और बढ़तीते तापमान को देखते हुए इस साल 18 मई के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू किए जाने के आदेश जारी किए गए, जो 17 जून तक चलेगा।
क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कड़ी धूप में आने-जाने में परेशानी हो रही है, साथ ही बीमार होने का अंदेशा भी बना हुआ है। लेकिन गर्मी की छुट्टी होने से बच्चों की परेशानी अब दूर हो जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि बच्चों को होमवर्क दे दिया गया है। जिससे बच्चे छुट्टी में उसे पूरा कर सकें। छुट्टी के बाद गृह कार्य की जांच की जाएगी।