हापुड़ में गर्मी तेजी से बढ़ रही है। अगले सप्ताह से ग्रीष्मकालीन अवकाश भी शुरू होने वाले हैं। ऐसे में शहरवासी गर्मी की छुट्टी में घूमने की तैयारी करने में जुटे हैं। छुट्टियों से पहले ही टूर ऑपरेटरों के जरिए लोग कश्मीर और मनाली की खूबसूरत वादियों में घूमने के लिए बुकिंग करा रहे हैं।
मई-जून के महीने में हर कोई बाहर घूमने का प्लान बनाता है। एक तो गर्मी अपने चरम पर होती है और दूसरा छुट्टियों का सीजन होता है। घूमने के शौकीन लोगों के लिए तो मई-जून का महीना ट्रिप पर जाने के लिए बेहतरीन होता है। स्कूलों में 15 मई के बाद से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। गर्मी के कारण छुट्टियों में लोग परिवार के साथ पहाड़ों और दक्षिण भारत का रुख करना पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर परिवार के साथ करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। गर्मी से दूर पहाड़ की वादियों में ठंडक का अहसास की ख्वाहिश लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
गर्मी की मार से बचने और बर्फीली हवाओं का मजा लेने के लिए इस बार लोगों की सबसे पसंदीदा जगह कश्मीर बनी हुई है। मनाली की सैर करने वालों की भी कमी नहीं है। मनाली की हरियाली से सजी वादियों में छुट्टियां बिताने के लिए लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा ली है। प्रकृति की सुंदरता को निहारने और प्राकृतिक छटाओं को देखकर अभिभूत होने के लिए लोग साउथ को भी पसंद कर रहे हैं। बेंगलुरू, केरल, मैसूर और ऊटी लोगों के फेवरेट स्थान हैं।
मुख्य ट्रेवल एजेंट तुषार जैन नाव ने बताया कि एक जगह जाकर छुट्टियां बिताने से बेहतर है कि एक टूर में ही कई जगह की सैर की जाए। इस बात का ध्यान रखते हुए लोग पैकेजेस का फायदा उठा रहे हैं। आजकल कश्मीर, मनाली, लेह लद्दाक, नेपाल, गोवा आदि की बुकिंग ज्यादातर लोग करवा रहे हैं।