हापुड़ में होली के दौरान यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के फेरे 31 मार्च से खत्म हो गए हैं। इसके बाद रेलवे ने गर्मियों के मौसम में होने वाली स्कूलों की छुट्टियों को ध्यान रखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरु कर दी है। हापुड़ में भी स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की उम्मीद है, 15 के बाद समयसारिणी जारी हो सकती है। जिससे गर्मियों की छुट्टी में घूमने वाले लोगों का सफर आसान बनेगा।
मई में गर्मी का सीजन और स्कूलों के अवकाश के बाद काफी संख्या में लोग हिल स्टेशन, दक्षिण भारत के साथ ही धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने जाते हैं। रेलवे यात्रा से 60 दिन पूर्व टिकट बुक करने की सुविधा देता है।
ऐसे में मसूरी एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी से सीटें फुल हो गई है। अन्य ट्रेनों में भी अगले सप्ताह तक सीट फुल होने का अनुमान हैं। ऐसे में यात्रियों की राहत के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि गर्मियों में यात्रियों की संख्या अनुसार ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए समयसारिणी तैयार की जा रही है। इस माह 15 अप्रैल के बाद से स्पेशल ट्रेनों की समयसारिणी जारी करने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके और उनकी यात्रा आसान बन सके।