हापुड़ में गन्ने का सर्वे शुरू हो गया है, इसके लिए गन्ना विभाग ने जिले को 52 सर्किल में बांटा है। पौध और पेड़ी गन्ने का सर्वे अलग-अलग होगा। 15 जून तक सर्वेक्षण का काम पूरा किया जाना है। किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र भर सकेंगे। ऐसे किसान जो गन्ना समिति के सदस्य नहीं हैं और बनना चाहते हैं वह विभाग की वेबसाइट पर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
गन्ना सर्वे 2024-25 का काम तेजी से शुरू हो गया है। गन्ना विभाग इस बार फसल का रकबा बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। वास्तविक आंकलन के लिए एंड्रायड बेस्ड मशीन से विभाग सर्वे करा रहा है। ताकि विभाग को फसल के बारे में सही जानकारी मिल सके। सर्वे के दौरान किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र भरेंगे, जो बेहद जरूरी है। इसके बिना आगामी सीजन में किसानों को परेशान होना पड़ सकता है।
साथ ही जिन किसानों को नई सदस्यता लेनी है वह 30 सितंबर तक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस बार किसानों ने को-0238 के अलावा अन्य कई प्रजातियों का गन्ना उगाया है, जिनका सर्वे भी विभागीय अधिकारी अलग अलग करा रहे हैं।
जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन ने बताया कि पिछले वर्ष का पौधा गन्ना जो प्रथम पेड़ी के रूप में परिणित होगा, उसका डिजिटली मौके पर सिर्फ सत्यापन किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता रहे। किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र जरूर भर दें।