जनपद हापुड़ के सिंभावली में सरकार की ओर से बनाए जा रहे नए कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल से चीनी मिल पर भी असर पड़ा है। क्रय केंद्रों से गन्ना नहीं आने पर करीब 13 घंटे तक मिल को बंद रखना पड़ा।
सरकार द्वारा सडक़ हादसे को लेकर बनाए गए नए कानून को लेकर चालक हड़ताल पर चले गए है। इसका असर सिंभावली चीनी मिल पर भी पड़ा है। क्योंकि मिल की ओर से गांवों में बनाए गए क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों के गन्ने को मिल तक लाने के लिए ट्रकों का सहारा लिया जाता है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट और चालकों की हड़ताल से मिल में सोमवार की दोपहर से लेकर मंगलवार देर शाम तक गन्ना नहीं आया है।
ऐसे में मंगलवार की सुबह चार बजे से मिल में गन्ना नहीं होने पर चेन को बंद कर दिया गया। सुबह चार बजे बंद हुई चीनी मिल मंगलवार की शाम को करीब पांच बजे भैंसा बुग्गी से आए गन्ने के बाद शुरू हो सकी है।
चीनी मिल के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि चालकों की हड़ताल के चलते मिल में गन्ना नहीं आ सका है, जिसके कारण 13 घंटे तक मिल को बंद करना पड़ा है।