जनपद हापुड़ के सिंभावली स्थित किसान सेवा केंद्र से किसानों को घटिया डीएपी बांटा जा रहा था। इसका खुलासा डीएपी की सैंपल जांच में हुआ है।
जिले में डीएपी की किल्लत के दौरान करीब एक महीने पहले कृषि विभाग के अधिकारियों ने सिंभावली स्थित किसान सेवा केंद्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान केंद्र में करीब 30 कट्टा डीएपी मिला था।
इन कट्टों का कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला। जांच में पता चला कि डीएपी किसी अन्य जिले से लाकर यहां बांटा जा रहा था। जिसका कोई रिकॉर्ड जिले में नहीं था।
उस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब प्रयोगशाला की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें डीएपी का नमूना फेल मिला है। थाने में इसकी कॉपी भेज दी गई है।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सिंभावली स्थित किसान सेवा केंद्र से भरा गया डीएपी का नमूना फेल हुआ है। पहले ही दुकानदार के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी थी, अब इस संबंध में रिपोर्ट भी भेज दी गई है।