हापुड़ में रामपुर रोड पर मुर्गीदाना फैक्टरी में पकड़ा गया अनुदान पर मिलने वाला 1086 कट्टा यूरिया अब किसानों में बंटेगा। इसके सैंपल पास हुए हैं, हर पैमाने पर यूरिया खरा उतरा है। डीएम द्वारा नामित मजिस्ट्रेट की निगरानी में गोदाम से यूरिया एक अधिकृत विक्रेता को सौंपा गया है। जहां से किसानों में इसे बिक्री किया जाएगा।
29 अप्रैल को कृषि विभाग की टीम ने रामपुर रोड स्थित मुर्गीदाना फैक्टरी में छापा मारा था। गोदाम में 1086 यूरिया के कट्टे लगे थे, जो खेती में प्रयोग किए जाने वाले थे। बता दें कि यूरिया के एक कट्टे की कीमत 1497.75 रुपये है, जिस पर सरकार से 1231.25 रुपये का अनुदान मिलता है। यह अनुदान सिर्फ किसानों के लिए है। किसान को प्रति कट्टा 266.50 रुपये में मिलता है।
लेकिन किसानों को अनुदान पर मिलने वाला यूरिया का मुर्गीदाना फैक्टरी में व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा था, जो गलत है। इस मामले में अपर जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। यूरिया के दो नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। जांच में दोनों ही नमूने पास हुए हैं, जिससे स्पष्ट है कि किसानों को अनुदान पर मिलने वाला ही यूरिया यहां प्रयोग किया जा रहा था। अब इसे अनुदानित दरों पर किसानों में वितरित किया जाना है। 1086 कट्टा अनुदानित यूरिया अब किसानों में बंटेगा।
जिसके लिए डीएम ने मनोज कुमार को मजिस्ट्रेट नामित किया। उनकी देखरेख में यूरिया एक अधिकृत विक्रेता को सौंप दिया गया है। किसानों को यूरिया बिना पीओएस मशीन के ही वितरित किया जाएगा। इसकी बिक्री से मिलने वाला पैसा राजस्व कोष में जमा होगा।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार- ने बताया की मुर्गीदाना फैक्टरी में बरामद यूरिया का नमूना पास हुआ है। डीएम के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की गई है। किसानों को यूरिया बिक्री कराया जा रहा है, इससे आना वाला पैसा राजस्व कोष में जमा होगा।