हापुड़ में सितंबर के मध्य माह से आय की कमी से जूझ रहे उप निबंधन कार्यालय को नवरात्रि में बूस्टर डोज मिली है। श्राद्ध के मुकाबले नवरात्रि में बैनामे कराने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। पिछले तीन दिनों में करीब 500 जमीनों के बैनामे हुए हैं। इससे विभाग को 4.25 करोड़ से अधिक की आय हुई है। इसमें कुछ जमीनों के एग्रीमेंट भी शामिल हैं। इनका आगामी दिनों में बैनामा होगा। इससे विभाग की आय और बढ़ेगी।
सितंबर माह के मध्य से बैनामों की संख्या 40 प्रतिशत रह गई थी। इस कारण विभाग का राजस्व भी घटा था, लेकिन तीन अक्तूबर से जिलेभर में रजिस्ट्री कार्यालय में कुल 502 दस्तावेज पेश किए गए। इनके बैनामे से विभाग को बड़ी आय हुई है। नवरात्रि के दिनों में अब तक 50 लाख से अधिक की आय विभाग को हुई है। यह आंकड़ा पिछले सप्ताह की तुलना में 35 फीसदी अधिक है। लोगों की भीड़ बढ़ने के कारण शनिवार को भी कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को अधिक समय के लिए बैठना और रुककर कार्य करना पड़ा। ऐसे में रजिस्ट्री विभाग को आगामी धनतेरस व दीपावली पर बेहतर राजस्व के आने की उम्मीद जगी है।
एआईजी स्टाम्प अरुण शर्मा- ने बताया की श्राद्ध के मुकाबले नवरात्रि में बैनामे कराने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही पिछले तीन दिनों में करीब 500 जमीनों के बैनामे जिले में हुए हैं। राजस्व बढ़ाया जा सके और सभी का कार्य समय से हो, इसके लिए निरंतर अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं।