हापुड़ में उपखंड क्षेत्र द्वितीय के प्रीत विहार बिजलीघर से हाल ही में सहारनपुर स्थानांतरित हुए अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य अभियंता कार्यालय से यह कार्यवाही हुई है, उन पर हापुड़ से कार्यमुक्त होने के बाद नए स्थान पर चार्ज न लेने का आरोप है। लगातार हो रही कार्यवाही से अधिकारी सहमे हुए है, लगातार दो अधिकारियों के निलंबन से पुरानी जांच में फंसे कर्मियों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं।
अवर अभियंता अरुण कुमार पर लंबे समय तक प्रीत विहार बिजलीघर का चार्ज रहा, कई अन्य बिजलीघरों की भी उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी। पिछले महीने उनका स्थानांतरण सहारनपुर कर दिया गया था। हापुड़ से उन्हें कार्यमुक्त भी किया गया। लेकिन किन्हीं कारणों से वह चार्ज नहीं ले सके। मुख्य अभियंता हेडक्वार्टर एके श्रीवास्तव ने उनके इस कृत्य को लापरवाही की श्रेणी में आना बताया। अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से अरुण कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले हाल ही में उपखंड द्वितीय के एसडीओ को भी निलंबित किया गया है। पिछले एक साल में जेई से लेकर ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता तक निलंबित हुए हैं। हाल ही में कई अन्य अधिकारियों की जांच चल रही है। ऊर्जा निगम में लगातार शिकायत और कार्यवाही से अधिकारियों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। हर कोई अपनी कलम बचाकर काम करने में जुटा है। कई अधिकारियों के कार्यालय भी मंगलवार को खाली रहे, उच्च कार्यालयों में भी लगातार बैठक चल रही है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की प्रीत बिहार बिजलीघर से सहारनपुर स्थानांतरित हुए अवर अभियंता अरुण कुमार पर मेरठ से कार्रवाई हुई है। पिछले महीने ही उनका हापुड़ से स्थानांतरण हो चुका है।