जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगानगरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ लोगों ने अस्थाई दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। स्थानीय पुलिस प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर रोजाना लाखों वाहनों का आवागमन होता है। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी काफी तेज होती है। ब्रजघाट के निकट हाईवे पर मूढ़े बेचने वालों ने अपनी अस्थाई दुकाने लगाई हुई हैं। हाईवे किनारे मूढ़ा कारोबार कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। ऐसे में उनको और दूसरों को भी खतरा है।
इन दुकानों के सामने कार समेत अन्य वाहन रूकते हैं, जिनमें से लोग निकलकर मूढा, कुर्सी समेत अन्य सामान की खरीदारी करते हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन यदि अनियंत्रित होकर इन वाहनों से टकरा जाए, तो बड़ा हादसा हो सकता है। पहले भी कई बार हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बन चुके हैं। एनएचएआई ने भी हाईवे किनारे से मूढ़े की अस्थाई दुकानों को हटाने के संबंध में पत्र भी भेजा हुआ है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि जल्द ही सीओ से वार्ता कर कोतवाली पुलिस को निर्देशित करते हुए हाईवे की दोनों साइडों से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। ताकि राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हो।