हापुड़ में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सोमवार को कार सवार युवकों का स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके आधार पर पुलिस ने कार मालिक का 14 हजार रुपये का चालान काटा है।
जिले में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ कार सवार युवक खिड़की और सनरूफ खोलकर जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो किस हाईवे का है, यह पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन यह वीडियो एलिवेटिड रोड का बताया जा रहा है। पास से गुजर रहे किसी राहगीर ने युवकों के स्टंट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि वीडियो का पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और कार स्वामी का 14 हजार रुपये का चालान कर दिया।