ब्रेल लिपि से पढ़ाई कर नेत्रहीन बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नाम कर रहे रोशन
हापुड़ के सरकारी स्कूलों में 10 नेत्रहीन बच्चे पढ़ रहे, बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कर रहे नाम रोशन, शासन की तरफ से इन बच्चों को विभिन्न सुविधाएं मिल रही हैं।
जनपद हापुड़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10 नेत्रहीन बच्चे किसी से कम नहीं हैं। ये बच्चे खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नाम रोशन कर रहे हैं। बच्चे ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई करते हैं।
आज ब्रेल लिपि दिवस है। हापुड़ जनपद के 497 परिषदीय सरकारी स्कूलों में 10 बच्चे हैं जो नेत्रहीन हैं। ये बच्चे समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेकर माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।
बच्चों की पढ़ाई ब्रेल लिपि के माध्यम से स्कूलों में कराई जाती है। शासन द्वारा इनके माता-पिता को स्कूलों में लेकर जाने एवं आने के लिए 600 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 6000 रुपये 10 महीने में दिए जाते हैं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नली हुसैनपुर में पढ़ने वाले अंकिल भी होनहार छात्र हैं। इनका भी छूकर पहचानो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान आया था। बीएसए ने छात्र को सम्मानित किया था।
नगर क्षेत्र हापुड़ के शिवा पाठशाला कलेक्टर गंज में कक्षा पांच में पढ़ने वाले नेत्रहीन छात्र भव्य बांगा तीन दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तबला वादक में अव्वल आया था। छात्र होनहार हैं।
हापुड़ बीएसए-अर्चना गुप्ता ने बताया कि सरकारी स्कूलों में 10 नेत्रहीन छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इन्हें ब्रेल लिपि द्वारा पढ़ाया जा रहा है। दृष्टि दिव्यांग बच्चे खेलकूद प्रतियोगिताओं में नाम रोशन कर रहे हैं।