हापुड़। बीएड संयुक्त परीक्षा में शामिल हुए बगैर ऐसे छात्रों को कॉलेज प्रवेश नहीं दे सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। सीसीएसयू ने अधिसूचना जारी कर, समस्त कॉलेजों को निर्देशित किया है। साथ ही छात्रों को काउंसलिंग के जरिए ही कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। इसी के आधार पर एडमिशन होगा।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। जिले में दस से अधिक कॉलेज बीएड कराते हैं, प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए सीसीएसयू ने कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
कॉलेजों को जारी अधिसूचना में विश्वविद्यालय ने कहा है कि सत्र 2025-27 के लिए छात्रों को शत प्रतिशत प्रवेश काउंसलिंग के जरिए ही दिए जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही जिन छात्रों ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नहीं दी है, उनका प्रवेश कॉलेज नहीं ले सकेंगे। यदि प्रवेश लिया गया तो उसे अमान्य कर दिया जाएगा।
एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने बताया कि सीसीएसयू द्वारा जारी अधिसूचना मिल गई है। आदेशों का पालन कराया जाएगा।