हापुड़। भमैड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा के छत का प्लास्टर गिरने से घायल हुए दो छात्रों से रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मुलाकात की। डीएम ने बच्चों का हालचाल पूछा और उनके परिजनों से भी बातचीत की। साथ ही स्कूल की फिटनेस प्रक्रिया में हुई संभावित लापरवाही की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी।
घटना का विवरण
शनिवार को विद्यालय में पढ़ाई के दौरान छत से प्लास्टर गिर गया, जिससे कक्षा पांच के छात्र आहिल और छात्रा फिजा घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
डीएम ने खुद किया स्थल निरीक्षण
रविवार को डीएम अभिषेक पांडेय भमैड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पहले विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया और जर्जर कक्ष को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जब तक मरम्मत नहीं हो जाती, छात्रों को पंचायत भवन व किराए के भवन में पढ़ाया जाएगा।
जांच समिति गठित, 48 घंटे में देगी रिपोर्ट
डीएम ने एसडीएम हापुड़, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन और खंड विकास अधिकारी को शामिल करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है। टीम को यह जांच करनी है कि:
- विद्यालय भवन को फिटनेस प्रमाणपत्र किस स्तर पर और किन परिस्थितियों में जारी किया गया।
- भवन की वर्तमान स्थिति कितनी सुरक्षित है।
- फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी कौन थे।
बच्चों के घर पहुंचे डीएम, दिया उपहार
डीएम घायल बच्चों के घर मिठाई और उपहार लेकर पहुंचे और बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि वे फिर से मिलने आएंगे। बच्चे ने भी हंसते हुए कहा, “अंकल फिर से घर आना।” इस दौरान बीएसए रितु तोमर भी मौजूद रहीं और उन्होंने बच्चों की स्थिति का जायजा लिया।
फिटनेस प्रक्रिया में लापरवाही उजागर
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि
“परिषदीय स्कूलों को आमतौर पर फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाता। लेकिन प्रधानाध्यापक को स्कूल की जर्जर स्थिति की सूचना देना अनिवार्य है। भमैड़ा स्कूल के प्रधानाध्यापक ने न तो भवन की स्थिति की रिपोर्ट दी और न ही हादसे की जानकारी समय पर दी।”
डीएम का बयान
“घायल छात्र पूरी तरह स्वस्थ हैं और कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। स्कूल भवन की फिटनेस जांच के लिए समिति गठित की गई है। किसी भी स्तर की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
— अभिषेक पांडेय, जिलाधिकारी, हापुड़
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()