जनपद हापुड़ में गांव नली हुसैनपुर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और पालन करने की शपथ दिलाई।
आदर्श इंटर कॉलेज के छात्रों ने यातायात सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य उपकार दत्त शर्मा ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को यातायात चिन्ह व सुरक्षा संबंधी उपायों की भी जानकारी होनी चाहिए। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
जब हम एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए सड़क मार्ग का उपयोग करते हैं तो हमें Traffic Rules के नियमों का पालन करना होता है। ट्रैफिक नियम का पालन करने से आप सड़क दुर्घटना से और पुलिस द्वारा लगाए गए जुर्माने से बच सकते हैं। आप जब भी सड़क मार्ग से यात्रा करें तो कृपया करके ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें यह आपके और अन्य सह यात्रियों सभी की सुरक्षित यात्रा हेतु बहुत उपयोगी है।
- कार या कोई फॉर व्हील वाहन चलाते हैं तो आपको ड्राइव करते हुए आपको अकेले या अपने सह यात्रियों हमेशा सीट बेल्ट पहनना जरूरी होता है।
- जब भी आप स्कूटर , स्कूटी या बाइक संबंधी कोई टू व्हीलर संबंधी कोई वाहन चलाते हैं तो आप हेलमेट पहनना जरूरी होता है।
- अक्सर देखा होगा की लोग कार , बाइक या अन्य कोई वाहन चलाये समय फ़ोन आने पर वाहन चलाते हुए फ़ोन पर बात करने लग जाते हैं। जबकि यह गलत
और दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा है। आपसे हम यहीं कहेंगे की ड्राइव करते समय हो सके तो फ़ोन को साइलेंट मोड पर डाल दें। यदि ऐसा नहीं कर सकते * फ़ोन आने पर फ़ोन उठाना जरूरी है तो वाहन को कृपया सड़क किनारे खड़ा कर तब फ़ोन पर बात करें। - ओवरस्पीड में वाहन चलना कितना खतरनाक हो सकता है। तेज स्पीड में वाहन चलाना ट्रैफिक नियमों का उललंघन है।
- नशें में या शराब पीकर गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है।
* ट्रैफिक लाइट से संबंधित नियम कुछ महत्व पूर्ण नियम
- लाल लाइट (Red Light ) : ट्रैफिक सिग्नल में रेड लाइट का मतलब होता है “रुकना” यदि आप कहीं जा रहे हैं तो और सिग्नल पर रेड लाइट देखते हैं आपको
लाइट जलते रहने तक रुके रहना चाहिए। - पीली लाइट (Yellow Light) : इसी प्रकार यदि ट्रैफिक सिग्नल में आप पीली लाइट जलती हुई देखें तो इसका अर्थ है “आप चलने के लिए तैयार हो जाइये” जब
तक लाइट जली हुई है। - हरी लाइट (Green Light) : जब आप सिग्नल पर हरी लाइट जलते हुए देखें तो इसका अर्थ होता है “अब आपको चलना चाहिए” जब तक लाइट on है।
रैली स्कूल प्रांगण से शुरू होकर गांव के विभिन्न रास्तों से होते हुए स्कूल प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में छात्रों ने ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। इस मौके पर चरन सिंह, सुनील सेठी, सतीश, प्रदीप आदि मौजूद रहे।