जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के तत्वाधान में ससंथान में अध्यनरत छात्र-छात्राओ ने दिनांक 22/01/2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के उपलक्ष में दिनांक 20/01/2024 को जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सभागार में पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी क्रिएटिविटी एक से एक बढ़कर प्रस्तुत की।
छात्र छात्राओं ने प्रभु श्री राम, अयोध्या, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी आदि के पोस्टरस बनाकर सभी के मन को मोह लिया। संसथान के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया की लगभग पिछले एक माह से संश्थान के छात्र छात्राये एवं प्राध्यापक प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की तैयारियां अपने अपने माध्यम से कर रहे हैं तथा अपनी अपनी राम भक्ति को पोस्टर्स एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं तक पंहुचा रहे हैं।
आज के पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन को पूर्ण कराने में सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में निर्णायक मंडल की प्राध्यपिकाये स्वाति जैन, तान्या शर्मा, अंकिता शर्मा, स्वाति रावत, साक्षी गुप्ता, प्रतिभा वर्मा, नीतू रानी, शिखा चौधरी, साक्षी चौधरी, जितेंद्र कुमार, धनञ्जय तोमर, नागेश प्रताप सिंह आदि ने प्रथम, द्वितीय व् तृतीया पोस्टर्स का परिणाम घोसित किया तथा साथ ही पांच पोस्टर्स को कॉन्सोलेशन प्राइज की श्रेणी में रखा।
संसथान के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० आयुष सिंघल एवं डायरेक्टर जनरल प्रो० (डा०) सुभाष गौतम ने सभी विजेता छात्र छात्राओं तरुण, विजय सैनी, रवि कांत, ख़ुशी, शशांक, दानिश मालिक आदि को बेहद खूबसूरत पोस्टर्स बनाने पर पुरुष्कृत करते हुए उत्साह वर्धन किया तथा अपने व्याख्यान में प्रभु श्री राम के गुणों और उनके उत्कृष्ट कार्यो पर प्रकाश डालते हुए देश के माननीय प्रधान मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यामंत्री के प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किये गए अथक प्रयासों को भी स्मरण किया।