जनपद हापुड़ के धौलाना में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभियान के तहत कस्बा धौलाना के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया।
जानकारी के मुताबिक एनएनए डॉक्टर निसार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बीते 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।
जिसके तहत सोमवार को धौलाना के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ जयप्रकाश त्यागी ने विद्यार्थियों को गहनता से बीमारी के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया।
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने कहा कि कुष्ठ बीमारी बहुत घातक होती है। जिससे जागरूक होना हम सबके लिए लाभदायक है और कुष्ठ बीमारी से लड़कर हमें एक इतिहास रचना चाहिए जैसे कि हमने पोलियो अभियान चलाकर देश से मुक्त कर दिया।