जनपद हापुड़ में मेरठ रोड स्थित श्रीशांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को आओ गणित करके सीखें कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों में गणित कौशल का विकास करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला रखी। छात्रों ने बड़ी ही आसानी से गणित के जटिल सूत्र समीकरणों को समझा।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता व गणित प्रयोगशाला प्रभारी प्रतीक गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में जिलेभर से आए 83 गणित शिक्षकों ने उपकरणों और कार्यकारी मॉडलों के माध्यम से बच्चों को गणित की प्रमेय, सूत्र, नियम और सिद्धांत को सत्यापित कराने के गुर सिखाएं। इससे अध्यापकगण गणित की विभिन्न शाखाओं की संकल्पना, अवधारणाओं और विषयवस्तु की व्याख्या प्रयोगात्मक गतिविधि के माध्यम से कर पाएंगे।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने कहा कि नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को करके सीखने पर बल दिया गया है। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण के समय शिक्षण सहायक सामग्री उपयोग करने तथा गणित शिक्षण में प्रायोगिक गतिविधियों को कराने का निर्देश दिया। श्रीशांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को हुए आओ गणित के आयोजन में छात्रों ने चुटकियों में गणित के जटिल सूत्रों को सीखा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयंत ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा गणित के प्रश्नों के हल करने की विधियों को तकनीकी और व्यवहारिक रूप से प्रेक्षण कराने से बच्चों में गणितीय प्रतिभा का विकास होता है और गणित के प्रति रूचि बढ़ती है।
भौतिकविद् डॉ. अजय मित्तल ने शिक्षकों से कहा कि हमें बच्चों में नवाचार करने की शैली का विकास करना चाहिए। बच्चों ने इन कार्यशालाओं में जटिल विषयों को आसानी से समझा।