हापुड़ जिले के 14 केंद्रों पर आयोजित एनईपी यूजी, प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में शुक्रवार को 2,543 छात्र उपस्थित हुए। एसएसवी कॉलेज में पहली पाली में आंतरिक उडनदस्ते ने बीसीए के छात्र को पर्ची से नकल करते पकड़ा, कॉपी सील कर विश्वविद्यालय को सूचना दे दी गई है। दूसरी पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। दोनों पालियों में 108 छात्र अनुपस्थित रहे।
दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में सुबह की पाली में प्रोफेशनल कोर्स के 857 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 789 उपस्थित रहे, 68 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी पाली में यूजी एनईपी की परीक्षा में 124 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 123 उपस्थित रहे, एक छात्र अनुपस्थित रहा। दूसरी पाली में प्रोफेशन कोर्स में 282 छात्रों के सापेक्ष 265 उपस्थित रहे, 17 अनुपस्थित रहे। वहीं, अन्य केंद्रों पर 23 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी।
डॉ. सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में आंतरिक उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीसीए का एक छात्र पर्ची से नकल करता पकड़ा गया, उसके पास कई पर्चियां मिली। उसकी कॉपी सील कर, विश्वविद्यालय को सूचित किया गया। अन्य सभी 13 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की सुबह की पाली में बीसीए की परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया है, विश्वविद्यालय को सूचना दे दी गई है। दूसरी पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।