जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना बहादुरगढ़ के गांव आलमनगर स्थित इंटर कॉलेज में नर्सरी क्लास की छात्रा ने कक्षा के अंदर शौच करने पर नाराज प्रधानाचार्य ने सजा के तौर पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसकी पांच वर्ष की बेटी गांव के ही इंटर कॉलेज में नर्सरी कक्षा में पढ़ती है। बृहस्पतिवार की सुबह बच्ची स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। जहां अचानक बच्ची को शौच आ गई, जिससे बच्ची ने कक्षा में ही शौच कर दी।
इसकी जानकारी मिलने पर कॉलेज की प्रधानाचार्य बुरी तरह नाराज हो गईं। उन्होंने बच्ची को बेरहमी से पीटा। प्रधानाचार्य की पिटाई से बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।