हापुड़ में गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण ब्रजघाट में होने वाले करीब 13.45 करोड़ रुपये के विकास कार्य रुके हुए हैं। ब्रजघाट में वीआईपी घाट और पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण अटका हुआ है। जबकि नए प्रस्ताव के अनुसार ब्रजघाट के फव्वारा चौक पर 17 फिट ऊंची मां गंगा की प्रतिमा लगाए जाने का भी प्रस्ताव है।
ब्रजघाट गंगा के घाटों को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की लगातार मांग उठती रही है। घाट सुंदर हों और यहां होने वाले हादसों में कमी आए, इसी उद्देश्य से हरिद्वार की तर्ज पर लोग घाटों के निर्माण के साथ गंगा में आर पार जाने के लिए पुल का निर्माण चाहते हैं। जिसे देखते हुए शासन ने यहां वीआईपी घाट और पर्यटन सूचना केंद्र के निर्माण को हरी झंडी दे दी थी। इसके अलावा फव्वारा चौक का सुंदरीकरण भी होना है। इसके लिए धनराशि भी कई माह पहले जारी हो चुकी है।
कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के अवर अभियंता आशीष गर्ग का कहना है कि इन कार्यों के निर्माण की सभी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया गया था। लेकिन अब गंगा में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। फिलहाल कार्य को रोक दिया गया है। जलस्तर में गिरावट के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।