हापुड़ में बुधवार को सुबह से ही तेज हवाओं का प्रकोप रहा, जिससे न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर नौ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हालांकि दोपहर में धूप निकलने के कारण थोड़ी राहत रही, लेकिन शाम को सर्द हवाओं ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी।
फरवरी की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में तेजी से परिवर्तन हुआ है। तेज हवाओं के चलने से कभी ठंड बढ़ रही है तो कभी दिन में अच्छी धूप से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। कभी चटक धूप खिलने से दिन में मौसम गर्म हो रहा है तो कभी बूंदाबांदी के कारण ठंड़ बढ़ रही है। बुधवार को भी फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला।
सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप भी खिली रही। लेकिन तेज हवाओं का प्रकोप जारी रहा। दिनभर 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलती रही, जिससे दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई, साथ पैदल चलने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। दिन में तो धूप खिलने के कारण हवाओं का ज्यादा असर नहीं दिखा। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि इस सप्ताह तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन अगले सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे मौसम में गर्माहट बढ़ने की संभावना है।