श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार देर शाम एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने डीआईजी कलानिधि नैथानी के साथ ब्रजघाट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
एडीजी ने हाईवे-9 पर यातायात व्यवस्था, गंगा घाट, पार्किंग स्थल, मुख्य मार्गों और कट पॉइंट्स का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-लखनऊ हाईवे से जुड़े कटों को पूरी तरह से बंद किया जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए।
12 जुलाई से प्रारंभ होगी ब्रजघाट की कांवड़ यात्रा
हालांकि श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और शिवरात्रि 23 जुलाई को पड़ेगी, लेकिन ब्रजघाट से कांवड़ यात्रा 12 जुलाई से ही आरंभ हो जाएगी। इसका कारण यह है कि रामपुर, संभल, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली सहित आसपास के जनपदों में हर सोमवार ब्रजघाट से जल भरकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने की विशेष धार्मिक मान्यता है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
एडीजी ने स्पष्ट कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हुड़दंग करने वाले और कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
पुलिस को बेहतर तालमेल के निर्देश
निरीक्षण के दौरान एडीजी ने हापुड़ और अमरोहा पुलिस को आपसी तालमेल बेहतर रखने के निर्देश दिए ताकि यात्रा के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ वरुण मिश्रा, इंस्पेक्टर नीरज कुमार और चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव भी उपस्थित रहे।