जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ समेत अन्य स्थानों से गणपति विसर्जन करने आ रहे श्रद्धालुओं में कुछ अराजक तत्व भी शामिल हैं। हुडदंग कर रहे श्रद्धालुओं को कड़ी चेतावनी दी गयी है।
रविवार की रात दिल्ली की तरफ से कैंटर में गणपति प्रतिमा लेकर आ रहे युवाओं ने नेशनल हाईवे पर हुड़दंग किया। युवक कैंटर की खिड़की से बाहर निकलकर गणपति बप्पा मौर्या के जयकारे लगा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हुड़दंग करने पर छह हजार का चालान व श्रद्धालुओं को कड़ी चेतावनी दी गयी है।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह हाईवे पर टोल प्लाजा पर पहुंच गए और कैंटर को रूकवा लिया। उन्होंने बताया कि कैंटर का छह हजार रुपये का चालान किया गया है। वहीं हुडदंग कर रहे श्रद्धालुओं को कड़ी चेतावनी दी गई है।