हापुड़ में नगर पालिका क्षेत्र के कोठी गेट पर दोबारा से साप्ताहिक पैंठ लगाए जाने के लिए आठ जनवरी को नगर पालिका सभागार में पथ विक्रेता समिति की बैठक हुई। दूसरी बोर्ड ‘बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद व्यापारियों द्वारा विरोध जताए जाने पर अंतिम निर्णय के लिए पथ विक्रेता समिति का गठन कर लिया गया है।। इसके विरोध में वार्ड के सभासद ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ का कहना है कि साप्ताहिक पैंठ को कोठी गेट पर लगाए जाने के लिए बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
कोठी गेट पर साप्ताहिक पैंठ लगाए जाने को लेकर वार्ड संख्या-30 से सभासद सुनीता वर्मा ने इसका विरोध जताया है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन देकर कोठी गेट पर पैंठ न लगाए जाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि आबादी के बीच साप्ताहिक पैंठ के दौरान जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में कोई दुर्घटना होने के कारण एंबुलेंस और फायर की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकेंगी।