हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित अर्जुन नगर के बाहर सड़क पर लगीं स्ट्रीट लाइटें खराब होने से उन पर अंधेरा पसरा हुआ है इसके साथ दुकानदारों को लंबी दूरी से बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
लोगों ने बताया कि सड़क पर लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। जिससे रात के समय परेशानी बढ़ जाती है और लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था चौपट होने के कारण सड़क किनारे जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा दुकानों को करीब 300 मीटर दूरी से बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे तार झूलते रहते हैं। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद कोई अधिकारी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है।