जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर खादर क्षेंत्र के गांव नया गांव इनायतपुर निवासी प्रेम अपने घेर में सोया हुआ था कि गोवंश सांड घेर में घुस गया और सोते हुए किसान को कई टक्कर मारकर घायल कर दिया।
शोर सुनकर परिजनों के संग ग्रामीणों ने सांड़ से बचाया। सांड जंगल में चला गया। गोवंश अभी तक किसानों की फसल बर्बाद कर रहे थे। अब गोवंश हिंसक होकर घर में सोते हुए पर हमला करने लगे है।
गोवंश के हमले में घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्राम प्रधान सुशील कुमार राणा ने बताया कि किसान को टक्कर मारकर घायल किया गोवंश हिंसक रुप ले रहा है।