हापुड़। मोनाड यूनिवर्सिटी के खिलाफ एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अनवरपुर में स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी में फ़र्ज़ी मार्कशीट तैयार कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए एसटीएफ पहले ही मोनाड यूनिवर्सिटी में फ़र्ज़ी मार्कशीट और डिग्री के फ़र्ज़ीवाड़े में लिप्त चेयरमैन समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बावजूद इसके एसटीएफ की कार्यावही यूनिवर्सिटी पर लगातार जारी है।
सोमवार की देर रात एसटीएफ लखनऊ यूनिट द्वारा मोनाड यूनिवर्सिटी के एक और कर्मचारी राजेश पुत्र मोहन निवासी मुकेश कॉलोनी थाना बल्लभगढ जनपद फरीदाबाद हरियाणा को गांव परतापुर से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से मोनार्ड यूनीवर्सिटी की 1804 फ़र्ज़ी मार्कशीट व सर्टिफिकेट और फ़र्ज़ी मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने में प्रयुक्त कम्प्यूटर, दो प्रिंटर और मोनोग्राम रिबन बरामद किया गया है।
सूत्रों की माने तो एसटीएफ की रडार पर मोनाड यूनिवर्सिटी के वर्तमान मालिकों के साथ साथ इनसे पहले के मालिक और कर्मचारी भी है। जिसको लेकर एसटीएफ और पुलिस संयुक्त रूप से जाँच को आगे बढ़ा रही है। जिससे इस रैकेट के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके।