जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बिहूनी में रविवार की रात अज्ञात लोगों ने गांव के बाहरी छोर पर स्थित मंदिर में घुसकर शिव परिवार की मूर्ति खंडित कर दी। मूर्ति खंडित होने की सूचना गांव में फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीण मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे। ग्रामीणों ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो वहां शिव परिवार की सभी मूर्ति खंडित देख उनके होश उड़ गए। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। जानकारी मिलने पर सैंकड़ों ग्रामीण मंदिर में एकत्र हो गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही सीओ आशुतोष शिवम और थाना प्रभारी अरविंद चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शरू कर दी।
ग्रामीणों ने सीओ से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ भी की। वहीं गांव में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ आशुतोष शिवम- ने बताया की शिव परिवार मूर्ति को खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शंकर दुबे पड़ोसी गांव में किसान के घर नौकर है। उसने नशे की हालत में घटना की बात स्वीकार की है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।