हापुड़ में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने सोमवार को जिला संयुक्त अस्पताल और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां बच्चों को उचित गुणवत्ता का भोजन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने फटकार लगाई। वहीं, इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
मीनाक्षी भराला ने आंगनबाड़ी केंद्र पिलखुवा व हापुड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में साफ-सफाई रखने व मरीजों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में महिला मरीज और चिकित्सकों से बात की। ओपीडी की लाइन में खड़ी महिला मरीजों से पूछा कि आपके साथ चिकित्सक किस तरह का व्यवहार करते हैं, उपचार सेवा देने में किसी तरह की लापरवाही तो नहीं करते हैं। मरीजों द्वारा संतोषजनक जवाब दिए जाने के बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।
इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल किए। कहा कि गुणवत्ता को लेकर पिछले कुछ दिनों में शिकायतें आई हैं। उनका समय से समाधान करें। इसके बाद भी शिकायत आती है तो फिर कड़ी कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।