हापुड़ जिले के खिलाड़ियों को स्टेडियम के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। एक साल से शासन और हापुड़ के बीच दौड़ फाइल रही है। शासन से तीसरी बार इसका प्रस्ताव निरस्त कर संशोधन के लिए हापुड़ भेजा गया है। शासन ने इसमें कुछ बदलाव के साथ स्टॉफ क्वार्टर्स बनाने के लिए भी कहा है। फिलहाल विभाग नए प्रस्ताव को बनाने में जुटा है। इसे भेजने के बाद फिर एक बार हरी झंडी का इंतजार किया जाएगा।
बाबूगढ़ में 25 एकड़ जमीन में आधुनिक स्टेडियम को मंजूरी करीब एक साल पहले मिली थी। क्रीड़ा विभाग ने स्टेडियम निर्माण के लिए 24 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन शासन से तीन बार इसे निरस्त कर दिया गया है। अब चौथी बार इस प्रस्ताव को क्रीड़ा विभाग और कार्यदायी संस्था तैयार कर रही है। जिसके बाद इसे चौथी बार इसे शासन के समक्ष भेजा जाएगा।
स्टेडियम को सुविधाओं की दृष्टि से पूरी तरह हाईटेक बनाया जाएगा। स्वीमिंग पूल से लेकर यहां हर खेल की सुविधा मुहैया होगी। डीएम ने बताया कि स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल ग्राउंड, 450 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक, जिम, कुश्ती, योगा व कबड्डी हॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस का हॉल, हास्टल, वालीबॉल, बॉस्केटबॉल का मैदान, खोखो, हॉकी, हैंडबॉल आदि खेल की सुविधा होगी। इसके साथ ही संशोधित प्रस्ताव में यहां रहने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के आवास बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। ऐसे में स्टेडियम का बजट और बढ़ सकता है। शासन की मंशा है कि स्टेडियम को आधुनिक स्तर का बनाया जाए।
स्टेडियम बनने का युवाओं को बेसब्री से इंतजार है। जिले को 13 साल बाद यह सौगात मिलने जा रही है। इनके बनने से खेल प्रतिभाएं निखरकर सामने आएंगी। खेलों की प्रैक्टिस करने के लिए युवाओं को मेरठ गाजियाबाद की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में युवाओं का मानना है कि जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा किया जाएगा।
उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी- ने बताया की स्टेडियम का निर्माण पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नई दरों के हिसाब से प्रस्ताव भेजने के निर्देश मिले हैं, जो भी संशोधन होने हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। ताकि समय रहते स्टेडियम का निर्माण पूरा किया जा सके।